अजमगढ़ । थाना- बरदह द्वारा (01 अभियुक्त - 40 लीटर शराब) से उ0नि0 श्री ततीश कुमार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम चकचोर्रा के पास से अभियुक्त 1. रामजतन पुत्र बल्ली सा0 चकचोर्रा थाना बरदह, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 40 लीटर शराब बरामद किया गया ।
#थाना- रानी की सराय (01 अभियुक्त - 40 लीटर शराब) से उ0नि0 नकी हैदर मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम कोटिला के पास से अभियुक्त 1. राहुल पुत्र लालजी सोनकर सा0 सेठवल- थाना रानी की सराय, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 40 लीटर शराब बरामद किया गया ।
#थाना- गम्भीरपुर (02 अभियुक्त - 38 लीटर शराब) से उ0नि0 रामनिहाल वर्मा मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम रानीपुर रजमों के पास से अभियुक्त 1. सिकन्दर पुत्र राधेश्याम सा0 बाबा का मजार थाना रौनापार, आजमगढ़, 2. सलीम पुत्र सज्जाद सा0 बैराडीह थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 38 लीटर शराब बरामद किया गया ।
#थाना- कप्तानगंज (01 अभियुक्त - 24 लीटर शराब) से उ0नि0 जितेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान पिपरी चौक के पास से अभियुक्त 1. कुलबुल पुत्र वंशु सा0 पदुमपुर नसीरूद्दीनपुर थाना राजेसुल्तानपुर, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 24 लीटर शराब बरामद किया गया ।
#थाना- निजामाबाद (01 अभियुक्त - 20 लीटर शराब) से उ0नि0 अशोक दत्त मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम फरहाबाद के पास से अभियुक्त 1. अच्छेलाल पुत्र रामजीत प्रजापति सा0 फरहाबाद थाना निजामाबाद, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 20 लीटर शराब बरामद किया गया ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें