जिला कारागार क्षमता महज 330, बंद कैदी 1233, 506 कैदियों को कोविड वैक्सीन नहीं

जिला कारागार क्षमता महज 330, बंद कैदी 1233, 506 कैदियों को कोविड वैक्सीन नहीं

जौनपुर । जिला कारागार जिसकी क्षमता महज 330 कैदियों की है उज्जैन में वर्तमान समय में करीब 4 गुना कैदी बंद है, मौजूदा समय में जिला कारागार में 1233 कैदी है। वहीं इनमें से 506 कैदियों को कोविड वैक्सीन नहीं लगी है। जेल में वैक्सीनेशन ड्राइव भी पिछले 2 महीनों से बंद है। जेल में मुलाकात तो बंद कर दी गयी है लेकिन फिर भी क्षमता से चार गुना अधिक कैदी होने के कारण संक्रमण को लेकर खतरा बना हुआ है।

ऐसे में जेल प्रशासन की व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है। इनमें से 506 कैदियों के टीकाकरण भी नहीं हुआ है। इन कैदियों में मात्र 706 कैदियों को कोविड का टीका लगा है। 26 अक्टूबर 2021 को आखिरी बार जेल परिसर में टीकाकरण अभियान चला था। जेल में नए बंदियों के लिए अलग से आइसोलेशन बैरक की व्यवस्था भी की गई है। आइसोलेशन बैरक की क्षमता 30 कैदियों की है।
नए बंदियों को पहले आइसोलेशन बैरक में रखा जाता है। सुबह उनका कोविड टेस्ट किया जाता है। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें एहतियात के तौर पर 10 दिन उसी बैरक में रखा जाता है। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो एक और आइसोलेशन बैरक तैयार किया गया है। फिलहाल जेल में नए बंदियों का जो भी कोविड टेस्ट किया गया है वो सभी निगेटिव आए हैं। साभार टी. एम.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने