क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़े , छह गंभीर रूप से घायल

क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़े , छह गंभीर रूप से घायल

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचवर में सोमवार को सुबह क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर कर लाठी डंडे चला। इसमें एक पक्ष से शिवम सरोज (22), विनोद सरोज (28), विकास सरोज (22), मनीष (17) और दूसरे पक्ष के आलोक सरोज (21) और सोनू सरोज (23) घायल हो गए। 

इसमें शिवम, विनोद और विकास सरोज की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। प्रथम पक्ष के परिजनों ने दूसरे पक्ष पर असलहा से फायर करने का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में पूछे जाने पर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने गोली चलने की बात से इंकार किया है। बताया कि सीएचसी केराकत पर चिकित्सीय परीक्षण और रिपोर्ट में भी गोली से चोट की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मई 2020 में सिकंदर सरोज की हत्या हो गई थी। इसमें प्रधान राम मूर्ति सरोज आदि की गिरफ्तारी हुई थी, जो मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इन दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश है।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने