जौनपुर में करीब 35 दिनों बाद मिले 2 कोविड पॉजीटिव रोगी

जौनपुर में करीब 35 दिनों बाद मिले 2 कोविड पॉजीटिव रोगी

जौनपुर। जिले में कोविड-19 का संक्रमण शुरू हो गया है। 35 दिन मंगलवार को दो कोविड संक्रमित मिलने से संक्रमण का खतरा बढ गया है। इसके पहले 28 नवंबर को बक्शा ब्लाक क्षेत्र के चितौड़ी में एक केस मिला था।

उसके बाद से जिले में कोई केस नहीं मिला था। जानकारी होने पर स्वास्थ्य टीम दोनों स्थानों पर पहुंचकर संक्रमित के परिवार और आसपास के लोगों की सैंपलिंग कराने के साथ परिवार के लोगों को आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य टीम ने सभी को सतर्कता बरतने को कहा है। जिन स्थानों पर केस मिले में वहां स्वास्थ्य ने सतर्कता बढ़ा दी गई है।
शहर के जेसीस चौराहा निवासी एक व्यक्ति अपनी पिता का इलाज कराने के लिए मुंबई 10 दिन पहले गया था। पिता को दिखाने के लिए उसे फिर मुंबई जाना था। इसे नाते उसने 2 जनवरी को अपनी जांच कराया था। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जानकारी होने पर स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंचकर 25 लोगों की सैंपलिंग कराया। परिवार के लोगों को आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया है।
खेतासराय क्षेत्र के खलौतीपुर गावं का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। जांच रिपोर्ट आने से पहले युवक दिल्ली चला गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर परिवार को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है। मोहल्ले के लोगो की सैंपलिंग कराई जा रही है। खलौतीपुर गांव निवासी 21 वर्षीय युवक 31 दिसम्बर को वैक्सीन लगवाई थी। हल्का जुकाम बुखार होने पर पहली जनवरी को कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिया था। आरटीपीसीआर जांच में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सोंधी डा. रमेश चंद्रा ने बताया कि युवक रिपोर्ट आने से पहले दिल्ली चला गया है ।स्वास्थ्य टीम ने युवक के घर पहुंच कर परिवारवालों का सैंपल लिया है। उन्हें आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है। इसके अलावा, मोहल्ले के 25 लोगों की भी सैंपलिंग कराई गई है।
जिले में 35 दिन बाद कोरोना के दो नए केस मिले हैं। एक शहर के जेसीज चौराहा और खेतासराय के खतौलीपुर गांव में मिला है। स्वास्थ्य टीम मौके पर परिवार के लोगों की जांच कराने के साथ ही आस पास के लोगों की सैंपलिंग कराई गई है। परिवार के लोगों को आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। साभार जेएनएन।
डा. जियाउल हक, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ जौनपुर

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने