जिला कृषि अधिकारी ने 38 उर्वरक दुकानों का किए निरीक्षण, 01 दुकानों को निलम्बित व 07 दुकानों को दीया चेतावनी

जिला कृषि अधिकारी ने 38 उर्वरक दुकानों का किए निरीक्षण, 01 दुकानों को निलम्बित व 07 दुकानों को दीया चेतावनी

जौनपुर। जिला कृषि अधिकारी केके सिंह ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित करते हुए उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापें की कार्यवाही करायी गयी छापे के दौरान उर्वरक स्टॉक सत्यापन, नमूना आहरण, कालाबाजारी, निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री पर रोकथाम के लिए कार्यवाही की गयी। छापे की कार्यवाही हेतु तहसील सदर में उप कृषि निदेशक जय प्रकाश, तहसील शाहगंज में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमित कुमार, तहसील केराकत में भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय अमित कुमार चौबे, तहसील बदलापुर में भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम शशिकेश सिंह एवं तहसील मड़ियाहूँ और मछलीशहर में जिला कृषि अधिकारी के0के0 सिंह द्वारा उप जिलाधिकारियों की उपस्थिति में जाँच की कार्यवाही की गयी।

     छापे के दौरान 38 दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें 10 ग्रहीत नमूनों, 07 दुकानों को चेतावनी तथा 01 दुकानों को निलम्बित को किया गया। छापे के दौरान समस्त कार्यवाही उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत की गयी। जिला कृषि अधिकारी द्वारा छापे के दौरान कृषक सेवा केन्द्र बरसठी प्रो0 ब्रम्हदेव मौर्या का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उक्त प्रतिष्ठान पर उर्वरक बिक्री प्रपत्रों यथा स्टॉक रजिस्टर व बिक्री रजिस्टर में अद्यतन सूचनाओं का अंकन भी सही नहीं पाये जाने के कारण निलम्बित करते हुए सात दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया।       


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

   
                                                                         

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने