यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाए,अपर जिला मजिस्ट्रेट

यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाए,अपर जिला मजिस्ट्रेट

जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने अवगत कराया है कि कोरोना की बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों पर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग व एंटीजन टेस्ट एवं आवश्यकतानुसार आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाए, यदि किसी यात्री की रिपोर्ट धनात्मक पाई जाए एवं यात्री यदि लक्षणात्मक है, तो उन्हें पूर्ण चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जनपद स्तर पर गठित प्रशासनिक व मेडिकल टीम उपरोक्तानुसार आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कराना सुनिश्चित करेंगे एवं समुचित उपचार की व्यवस्था कराएं अन्य यात्री जो स्वेच्छा से टेस्ट कराना चाहते हैं उनका भी टेस्ट कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग से इस संबंध में अलग से आदेश जारी किए जा रहे हैं। समस्त सरकारी कार्यालय निजी कार्यालय अधिकतम 50 प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता के साथ रोस्टर के आधार पर कार्य करेंगे एवं कार्यालय में कोविड-19 हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाएं। निजी कार्यालय के कर्मचारी यदि कोविड-19 पाए जाते हैं तो उन्हें 7 दिन के होम आइसोलेशन की अवधि के वेतन का भी भुगतान किया जाए, जिससे उनको अधिक कठिनाई न हो। उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने