शादीशुदा प्रेमिका को लेकर युवक फरार, रेप की सजा काटकर 3 साल बाद ही छूटा था जेल से

शादीशुदा प्रेमिका को लेकर युवक फरार, रेप की सजा काटकर 3 साल बाद ही छूटा था जेल से

मुरादाबाद। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में प्रेमिका को पाने के लिए तीन साल तक जेल काटी। छूटकर आया तो शादी-शुदा प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। प्रेमिका के पति ने विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दे डाली।

प्रेमिका के पति ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। कप्तान ने मुगलपुरा इंस्पेक्टर को खुद मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मुगलपुरा थानाक्षेत्र के बरवालान निवासी मोहम्मद फईम ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका निकाह 15 अगस्त 2018 को मोहल्ले में ही रहने वाली युवती के साथ हुआ था। शादी से पहले उसकी पत्नी मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक के साथ भाग गई थी। उसके ससुर ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया था। इस मामले में आरोपी युवक तीन साल से जेल में बंद था। इस दौरान उसके ससुर ने अपनी बेटी की शादी उसके साथ कर दी। इस बारे में उन्हें कुछ भी नहीं बताया गया। जेल से छूटकर आने के बाद 26 दिसंबर को युवक उसकी पत्नी को भगा कर ले गया। पीड़ित ने मुगलपुरा पुलिस को सूचना दी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी युवक के बहनोई को मालूम है कि उसकी पत्नी और आरोपी कहां है। आरोप है कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार एसएसपी से लगाई। उन्होंने इंस्पेक्टर मुगलपुरा को मामले की जांच खुद करके सात दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने