महिला के ऊपर तेजाब फेंकने वाले व्यक्ति को मछली शहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला के ऊपर तेजाब फेंकने वाले व्यक्ति को मछली शहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर । अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान व आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के शांति व्यवस्था के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री अवनीश कुमार राय  कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार यादव मय हमराही कर्मचारी के देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध वाहनों / व्यक्तियों के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 31/2022 धारा 326A IPC में वांछित अभियुक्त अभिकेष उर्फ पप्पू पुत्र नन्दलाल माली निवासी ग्राम कपूरपुर थाना मछलीशहर जिला जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष को दिनांक 19.01.2022 की रात्रि 22.20 बजे बरईपार चौराहा से गिरफ्तार किया गया । बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त-
      1. अभिकेष उर्फ पप्पू पुत्र नन्दलाल माली निवासी ग्राम कपूरपुर थाना मछलीशहर जिला जौनपुर ।
सम्बन्धित मुकदमा-
     1. मु0अ0सं0 293/21 धारा 323, 504, 506, 325 IPC थाना मछलीशहर ।
     2.  मु0अ0सं0 31/2022 धारा 326A IPC थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
      1. उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार यादव,  का0 संदीप यादव, का0 नीतिश कुमार, थाना मछलीशहर जौनपुर ।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने