तमंचे से आतंकित करके महिला से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तमंचे से आतंकित करके महिला से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हापुड़ । सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गन्ना यार्ड के निकट महिला की दुकान पर चाय पीने आए ग्राहक ने पीड़िता के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

महिला ने घटना के दो दिन बाद आरोपित को आसपास के लोगों के सहयोग से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है । पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित महिला ने बताया कि 17 जनवरी को वह अपनी दुकान पर बैठी हुई थी। तभी बढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलड़ी निवासी इमरान नामक युवक उसके यहां चाय पीने के लिए आया। जिसने उसको अकेला पाकर जबरन पास के ही गन्ने के खेत में ले जाकर तमंचे के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया ।

पीड़िता ने बताया कि बुधवार की रात को आरोपित को उसने यार्ड के सामने खड़ा देखा तो आसपास के लोगों के सहयोग से उसको पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया । पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। जबकि आरोपित को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सांकेतिक चित्र


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने