मुख्तार अंसारी के मुख्य सहयोगी के 50 करोड़ रूपए के अवैध कॉलोनी को जिला प्रशासन ने किया ध्वस्त

मुख्तार अंसारी के मुख्य सहयोगी के 50 करोड़ रूपए के अवैध कॉलोनी को जिला प्रशासन ने किया ध्वस्त

मऊ । जिले के सदर विधायक मुख्तार अंसारी के मुख्य सहयोगी पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करा दिया। जो 11 एकड़ से अधिक जमीन में विकसित की जा रही थी।

अवैध कॉलोनी सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सिकटिया स्थित और जिलाधिकारी आवास के पीछे बिना नक्शा पास कराए बनाई जा रही थी। प्रशासनिक कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
मुख्तार गैंग के मुख्य सहयोगी गणेश मिश्रा जो अवैध ढंग से कमाए गए धन से अवैध प्लॉटिंग कर क्रय विक्रय करता था। किसानों से एग्रीमेंट करा कर अवैध प्लाटिंग कर अपराधिक धन को उपयोग में लाता था।
पुलिस के अनुसार, सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सिकटिया स्थित और जिलाधिकारी आवास के पीछे गाटा संख्या-6 रकबा 4.5 हेक्टेयर भूमि (11 एकड़ से अधिक भूमि) पर बिना नक्शा पास कराए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जेसीबी द्वारा ध्वस्त करा दिया।
गाटा संख्या-6 जिसकी अनुमानित लागत लगभग 50 करोड़ से अधिक है। इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन का कहना था कि जिले में किसी भी अपराधी को किसी भी प्रकार का संरक्षण देने वाले व्यक्ति अथवा उनसे संरक्षण पाने वाले सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, थानाध्यक्ष सराय लखंसी, इंजीनियर विनियमित क्षेत्र शामिल रहे। सभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने