समाजवादी युवाजन सभा ने किया स्वागत समारोह

समाजवादी युवाजन सभा ने किया स्वागत समारोह

ग़ाज़ीपुर। समाजवादी युवाजन सभा के नवमनोनीत प्रदेश सचिव भगवान यादव, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव एम एच खान और समाजवादी महिला सभा की नवनियुक्त नगर सचिव प्रज्ञा सिंह और नाज़नीन खातून का जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय समता भवन पर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने नवमनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान यादव जी और एम एच खान साहब तथा महिला सभा की नगर सचिव प्रज्ञा सिंह और नाज़नीन खातून के मनोनयन से कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है ,उनके अन्दर एक नये उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है । हमें उम्मीद है कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है उस भरोसे और विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे । उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश पर हुकूमत कर रही भाजपा सरकार का जुल्मों सितम काफी बढ़ गया है । उसकी तानाशाही बढ़ती जा रही है । वह लगातार लोकतंत्र का गला घोंट रही है । उन्होंने कहा कि आये दिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाने का काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का संघर्ष का इतिहास रहा है । इस देश में जब जब किसी तानाशाह ने सर उठाने का काम किया है समाजवादियों ने अपने संघर्ष के बदौलत उनका फन कुचलने का काम किया है । उन्होंने कहा कि तानाशाह सरकार का अंत समय आ गया है । उन्होंने कहा कि होने वाले विधानसभा के चुनाव को चुनौती के रूप में लेने की जरूरत है ,प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अहंकार के रथ पर सवार है । वह अच्छे बुरे का पहचान खो चुकी है ।भाजपा सरकार से धोखा खाए नौजवान समाजवादी पार्टी के पक्ष में पूरी तरह से लामबंद हो गये है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों को धोखा दिया है , रोजगार देने के बजाय पकौड़ा बेचने की सलाह देकर भाजपा ने देश के पढ़े लिखे नौजवानों को अपमानित करने का काम किया है । होने वाले 2022के विधानसभा चुनाव में नौजवान भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा । नौजवानों को अपमानित करना भाजपा को काफी मंहगा पड़ेगा । इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव,से निजामुद्दीन खां, अशोक कुमार बिन्द,आत्मा यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, रामवचन यादव, दिनेश दिनेश सिंह यादव ,मुमताज अहमद अंसारी ,मनीष यादव छोटू, राजेश यादव ,विनोद पाल धनगर,हसीन अहमद, राजेंद्र यादव,नफीसा बेगम, प्रदीप राजभर,राकेश यादव,संतोष यादव, रीना यादव, शिबू खान,आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया ।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने