आजमगढ़ । एसपी के निर्देश पर शातिरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, वे पशु तस्करी, आबकारी, हत्या और लूट के मामले में संलिप्त रहे हैं।
अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर आजमगढ़ एसपी के निर्देश के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है। चार थानों की पुलिस ने कुल छह शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
एसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में सभी थाना और कोतवाली प्रभारियों के अलावा क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें सभी को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अपराध पर लगाम लगाने का निर्देश दिया गया था।
एसपी ने खुले तौर पर शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने का निर्देश दिया था। इसके अगले ही दिन चार थाना प्रभारी हरकत में आ गए और अपने क्षेत्र के आधा दर्जन बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोल दिया। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करी में लिप्त लाल मुहम्मद उर्फ लल्लू पुत्र हाजी हसन निवासी मुड़ियार व अवैध शराब कारोबार में लिप्त रणजीत यादव उर्फ रंजीत पुत्र रामकेदार निवासी अताईपुर की हिस्ट्रीशीट खोली।
अपराधियों में हड़कंप की स्थिति
वहीं तरवां थाना पुलिस ने हत्या मामले में प्रदीप कुमार सिंह पुत्र रामअवध सिंह निवासी कबूतरा व अवैध शराब कारोबार मामले में अजय सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी नदवां की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की। इसी क्रम में बरदह थाना पुलिस ने लूट मामले में रणविजय उर्फ रन्नू यादव पुत्र रामखेलावन निवासी सोनहरा तथा देवगांव कोतवाली पुलिस ने हत्या मामले में नीरज गिरी पुत्र अशोक गिरी निवासी सेठौली की हिस्ट्रीशीट खोला।
एसपी के निर्देश के बाद थाना प्रभारियों के सक्रिय हो जाने से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। एसपी के अनुसार आगे और कई शातिर अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। साभार ए. यू।
अनुराग आर्य , पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें