अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, जानें क्या हुआ?

अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, जानें क्या हुआ?

 लखनऊ।  आलमबाग की बड़ा बरहा कालोनी में अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पति ने पहले पत्नी को पीटा फिर उसका दीवार में कई बार सर पटका और फिर लोहे की राड मारकर उसकी हत्या कर दी.

बाद में खुद ही पुलिस को सूचना दी कि उसने पत्नी की हत्या कर दी और अब वह फांसी लगाने जा रहा है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मरने से पहले बचा लिया और फंदे से उतारकर उसे क्वारंटीन कराया. जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकला है. उसके ठीक होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी जबकि उसके ससुराल वालों ने आरोप लगाया है कि उसके किसी दूसरी महिला से संबंध हैं. इसलिए उसने अपनी पत्नी राधिका की हत्या कर दी है.

आलम बाग की बड़ा बरहा कालोनी में कैब चालक सुशील कुमार अपनी पत्नी के साथ रहता था. उसका अपनी पत्नी से आए दिन विवाद होता था.मंगलवार को फिर से विवाद हुआ. विवाद इतना हुआ कि सुशील ने पहले मीरा ऊर्फ राधिका को जमकर पीटा. इसके बाद उसका सर दीवार से टकरा दिया. जब राधिका लहूलुुहान हो गई तो लोहे की राड मारकर उसकी हत्या कर दी. बाद में फांसी के फंदे से लटकने और पत्नी की हत्या की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस मौके पर पहुंची तो वह फंदे से लटक रहा था लेकिन पुलिस ने उसे गंभीर हालत में फंद से उतारा और अस्पताल ले गई तो पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है. ऐसे में पुलिस ने उसे क्वारंटीन किया है. वहीं ससुराल वालों ने बताया कि सहादत गंज थाना क्षेत्र के मोअज्जम नगर के रहने वाले राम आसरे यादव ने अपनी बेटी मीरा यादव उर्फ राधिका (35) की शादी 09 मार्च 2009 को मड़ियांव के घैला स्थित अल्लू नगर के रहने वाले सुशील यादव से की थी.

मृतका की बहन शिवानी यादव ने बताया कि सुशील से मीरा की शादी के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. सुशील पहले भी मीरा को प्रताड़ित करता था. ऐसे में मीरा ने सुशील के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. इसके बाद मीरा मायके आ गई थी. उसके बाद पांच साल मायके में रहने के बाद कोर्ट में दोनों का सुलह समझौता हो गया था. इसके बाद मीरा ससुराल गई थी. इसके बाद भी सुशील ने मीरा को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। मृतका की बहन ने आरोप लगाया कि सुशील के दूसरी महिला से संबंध हैं. इसका मीरा विरोध करती थी. इसलिए सुशील ने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. साभार यूपीसी न्यूज।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने