बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख को दी जान से मारने की धमकी

बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख को दी जान से मारने की धमकी

जौनपुर । पूर्व प्रमुख और सपा नेता मिथिलेश यादव को बुधवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने अपशब्द कहते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। पीडि़त ने तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।

सुइथाकलां गांव निवासी मिथिलेश यादव के मुताबिक वह निजी स्कार्पियो से घर जा रहे थे। लालापुर गांव में जैसे ही वे लखनऊ-बलिया राजमार्ग से घर जाने वाली सड़क पर मुड़े अचानक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। उन्हें गालियां देते हुए नेतागीरी करने पर जान से मार डालने की धमकी देकर चले गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा तीन अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई है। मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। साभार ए. यू।

मिथिलेश यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने