जौनपुर । सीआईटीयू, एफएमआरएआई एवं यूपीएमएसआरए के संयुक्त आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के क्रम बुधवार को जिले में भी दवा कम्पनी के प्रतिनिधि हड़ताल पर रहे। यूपीएमएसआरए यूनिट ने कुल छह टीमों का गठन करके सख्ती से पूरे जनपद में हड़ताल का अनुपालन सुनिश्चित किया।
जनपद में काम करने वाले दवा प्रतिनिधियों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में जिले के सभी साथियों ने बढ़चढ़कर सहयोग दिया।
राज्य कार्यकारिणी सचिव नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज के 44 श्रम कानून के साथ छेड़खानी किया जा रहा है जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जाएगा। केंद्र सरकार इस कानून में परिवर्तन के माध्यम से जो कुठाराघात कर रही है यह हमारे हितों की अनदेखी है। इसलिए आज की हड़ताल के माध्यम से हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमारे हितों को प्रभावित करने वाले कानून को तत्काल प्रभाव से निरस्त करें। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य साथी राजेश रावत ने 8 घण्टे काम को लेकर हुंकार भरते हुए राज्य सरकार से मिनीमम 26 हजार वेतन का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की। कार्यक्रम के समापन में उपस्थित साथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जौनपुर इकाई के अध्यक्ष मनोज सिंह ने सरकार से दवाओं के ऑनलाइन बाजारीकरण पर प्रतिबंध एवम दवा कम्पनियों से दवा प्रतिनिधियों की ट्रैकिंग के साथ ऑनलाइन गैजेट के माध्यम से किये जा रहे शोषण को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। इस अवसर पर जौनपुर इकाई के सचिव साथी अजय चौरसिया सहित सैकड़ों दवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आज की हड़ताल को सफल कराने में आलोक सिंह, रतनमिश्रा, अमित रंजन श्रीवास्तव, अजय सिंह, संदीप दुबे, सुनील प्रजापति, जितेन्द्र मिश्रा के साथ समस्त कार्यकारणी की अहम भूमिका रही । साभार एचटी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें