दहेज हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दहेज हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर । खानपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में दो दिन पूर्व विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत और मायके पक्ष को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार करने के मामले में पुलिस ने पति सहित तीन को गिरफ्तार किया है।

मृतका के भाई ने पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। भैरोपुर गांव में 16 जनवरी की देर शाम रिंकला चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के भाई योगेंद्र चौहान ने पति मुलायम चौहान, ससुर रुदल चौहान, जेठ शेखर चौहान, जेठानी हिरौता चौहान और सास कुमारी चौहान के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी कि बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उचौरी चौराहे के पास पति, ससुर और सास को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया। थानाध्यक्ष घनानन्द त्रिपाठी ने बताया कि दो अन्य की कई गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

मृतक महिला


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने