शातिर अपराधी बीकेडी के नाम पर एक करोड़ रुपए मांगी गई रंगदारी, मुकदमा दर्ज

शातिर अपराधी बीकेडी के नाम पर एक करोड़ रुपए मांगी गई रंगदारी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनन्द शुकलपुरा निवासी जितेंद्र यादव से शातिर अपराधी इंद्रेदव सिंह उर्फ बीकेडी के नाम पर रंगदारी मांगी गई है। जितेंद्र यादव ने बताया कि 30 दिसंबर को एक नम्बर से दो बार फोन आया। उसने खुद को बीकेडी बताया। एक करोड़ रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। जितेंद्र समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और जमीन कारोबार से जुड़े हैं। जितेंद्र यादव ने भेलूपुर थाने पर आकर सूचना दी।

पुलिस ने रंगदारी और धमकी में मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि 30 दिसंबर को दो बार फोन किया गया। फोन करने वाले ने खुद को माफिया बीकेडी बताते हुए एक करोड़ रुपये मांगे। धमकी मिलने के बाद वह और उनका परिवार भयभीत है।
इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। जितेंद्र यादव के साथ ही उनके मोबाइल नंबर पर जिस नंबर से फोन आया था, सर्विलांस पर लगाकर छानबीन की जा रही है।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने