जौनपुर में तीन जनवरी से किशोर-किशोरियों का कोविड टीकाकरण शुरू

जौनपुर में तीन जनवरी से किशोर-किशोरियों का कोविड टीकाकरण शुरू

जौनपुर । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश पर तीन जनवरी से किशोर-किशोरियों का कोविड टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीका, सिरिज समेत सभी लाजिस्टिक्स की व्यवस्था कर ली है। इस टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर टीकाकरण सत्र तैयार किए गए हैं। 15 से 18 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए अलग से कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं। इन्हीं सीवीसी के तहत कोविन पोर्टल पर टीकाकरण अपलोड किया जाएगा।

बताया कि दस जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर के साथ 60 से अधिक उम्र के कोमार्विड लोगों को प्रीकाशन डोज दी जाएगी। इसके लिए भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। फ्रंटलाइन वर्कर के तहत आने वाले चुनाव की ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। इन लोगों को प्रीकाशन डोज लगवाना अनिवार्य है। यूएनडीपी के वैक्सीन एवं कोल्ड चेन मैनेजर शेख अबजाद ने बताया कि टीम रात-दिन कोविन पोर्टल पर काम की। एक जनवरी को सभी सीवीसी कोविन पोर्टल पर प्रकाशित कर दिए गए। जिसमें आनलाइन बुकिग के लिए स्लाट उपलब्ध हैं। इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर भी बिना आनलाइन बुकिग के जाने पर भी स्वास्थ्यकर्मी आन स्पाट रजिस्ट्रेशन करके तुरंत टीका लगा देंगे।
#टीकाकरण के मामले में जौनपुर ग्रीन जोन में आया
जौनपुर: कोविड टीकाकरण में जौनपुर ग्रीन जोन में आ चुका है। लक्ष्य का 90 फीसद टीकाकरण उपलब्धि हासिल करने के बाद ही जनपद ग्रीन जोन में आता है। इस समय प्रदेश के 20 जनपद इस श्रेणी में आ चुके हैं। जनपद में 18 वर्ष से अधिक उम्र की आबादी 34,26,408 है। इसमें से करीब 31 लाख लोगों को टीके की पहली डोज (90.5 फीसद) का टीकाकरण लक्ष्य पूर्ण करके जनपद ग्रीन जोन में आ चुका है, जिसमें जनपद प्रदेश में चौथे स्थान पर है। अब तक 48,70,000 कुल डोज लगाई जा चुकी हैं। जनपद में 51 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने सभी का आह्वान किया है कि यदि कोई भी प्रथम डोज से वंचित है तो वह टीका अवश्य लगवा लें। इसके साथ ही जिन लोगों का दूसरी खुराक लगवाने का समय आ गया है, वह अपनी दूसरी खुराक अवश्य लगवा लें। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने