जौनपुर । विधानसभा चुनाव में धनंजय सिंह मल्हनी से चुनाव लड़ना चाहते है। सूत्रों के मुताबिक वे अपना दल (एस) और जनता दल यूनाइटेड से टिकट हासिल करने का प्रयास कर रहे है। उनका प्रयास है कि अपना दल गठबंधन में भाजपा से मल्हनी सीट ले ताकि वह उस पर चुनाव लड़ सके।
धनंजय सिंह मलहनी से अपना दल (एस) से चुनाव लड़ना चाहते है।
मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव में निषाद पार्टी ने भाजपा से मलहनी सीट गठबंधन में मांगी थी। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने उप चुनाव में धनंजय सिंह को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव भी दिया था। गत वर्ष हुए पंचायत चुनाव में धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुई।
सूत्रों के मुताबिक वे अपना दल (एस) और जनता दल यूनाइटेड से टिकट हासिल करने का प्रयास कर रहे है। उनका प्रयास है कि अपना दल गठबंधन में भाजपा से मल्हनी सीट ले ताकि वह उस पर चुनाव लड़ सके। उधर, सूत्रों का यह भी कहना है कि जनता दल यूनाइटेड भी भाजपा से गठबंधन में दो सीट की मांग कर रहा है। जेडीयू भी मल्हनी सीट चाहता है ताकि उस सीट से धनंजय सिंह चुनाव लड़ सके।
बीजेपी मल्हनी विधानसभा से दो बार हुए चुनाव में मुंह की खा चुकी है, अब ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी अपने सहयोगी दल अपना दल यस या जनता दल यू को यह सीट दे सकती है।
28 तारीख को बीजेपी ने 91 प्रत्याशियों की सूची जारी की जिसमें बीजेपी के चार सीटिंग एमएलए को पुनः प्रत्याशी बनाया है। मल्हनी विधानसभा से अभी तक किसी कैंडिडेट को टिकट नहीं मिला है इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि यह सीट सहयोगी गठबंधन को ही जाएगा।
धनंजय सिंह.फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें