फतेहपुर। नशे में जमीन पर लेटे होने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दो हेड कांस्टेबलों को निलंबित किया है। महकमे में इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है। निलंबन के बाद पुलिस कर्मियों ने लाइन में आमद कराई है।
एक और सिपाही उनके साथ था, लेकिन उसे जांच में दोषी नहीं पाया गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर रेलवे क्रासिंग के पास तीन पुलिसकर्मियों का मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुुुआ था। जिसमें दो पुलिस कर्मी जमीन पर लेटे हुए थे।
जबकि एक पुलिसकर्मी उन्हें उठाने का प्रयास कर रहा था। कुछ देर बाद भीड़ लगने पर मदद करने वाला पुलिस कर्मी वहां से चला गया था। नशे की वजह से जमीन से उठ नहीं पाने वाले पुलिस वालों को हरिहरगंज चौकी की कोबरा टीम ने किसी तरह रिक्शे में बैठाकर घर भेजा था।
वायरल वीडियो का एसपी राजेश कुमार सिंह ने संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए। जांच में सामने आया कि लोधीगंज पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल शिवनाथ, डायल 112 में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील कुमार हैं।
जमीन पर लेटे थे, उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। पुलिस कर्मियों की हरकत को महकमे की बदनामी और अर्मयादित आचरण की श्रेणी में होना पाया। एसपी पीआरओ आलोक पांडेय ने बताया कि दो हेड कांस्टेबल निलंबित किए गए हैं। तीसरा एक सिपाही था, जो जांच में निर्दोष पाया गया है। साभार ए. यू ।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें