जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहां बाजार निवासी किराना व्यवसायी अखिलेश जायसवाल का अपहरण कर जिन्दा जलाकर मौत के घाट उतारने का मामला तूल पकड़ रहा है। बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू के नेतृत्व में तमाम व्यापारियों ने राज्यपाल के नाम सम्बोधित 3 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष ने कहा कि उक्त प्रकरण की जांच सीबीआई से करायी जाय। साथ ही सिकरारा थाने पर कार्यरत थानेदार सहित सभी पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया जाय। चेतावनी दिया कि यदि मांगें नहीं मानी गयीं तो व्यापार मण्डल जौनपुर बन्द कराने को बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। मंजय कन्नौजिया, प्रदीप कुमार, जगन्नाथ मोदनवाल, ज्वाला प्रसाद, अब्दुल्ला कलीम अजीज फरीदी, गणेश साहू सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें