खेतासराय पुलिस ने साढ़े पांच कुंतल गोमांस संग दो गोतस्करों का किया गिरफ्तार

खेतासराय पुलिस ने साढ़े पांच कुंतल गोमांस संग दो गोतस्करों का किया गिरफ्तार

जौनपुर। खेतासराय थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह पांच कुंतल गोमांस मय स्कार्पियो व बाइक के साथ दो गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों के पास से मय कारतूस दो तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों का चालान कर दिया।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कार्पियो से गोमांस लेकर कहीं ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस दल डोभी रेलवे क्रासिंग पर पहुंच कर स्कार्पियो और बाइक को कब्जे में ले लिया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपितों को पकड़ लिया। जबकि दो आरोपित फरार हो गए। स्कार्पियो की तलाशी में उसके अंदर से साढ़े पांच कुंतल गोमांस बरामद हुआ। पकड़े दोनों आरोपितों के पास से दो तमंचा मय कारतूस मिला।
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम रिजवान उर्फ लुल्ले पुत्र झिनकू निवासी वार्ड नं.8 चौहट्टा खेतासराय और मकसूद पुत्र मंजूर उर्फ मुल्ला निवासी वार्ड 10 कोहरौटी बताया। जबकि कोहरौटी मोहल्ला निवासी महफूज पुत्र मंजूर उर्फ मुल्ला और चौहट्टा मोहल्ला निवासी अफसर बद्दार पुत्र हसन अली अंधेरे का फायदा उठाते हुये फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न थानों में संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने