धनंजय सिंह के सपोर्ट में आई उनकी पत्नी श्री कला रेड्डी, चुनाव के पहले पति को बदनाम करने की साजिश

धनंजय सिंह के सपोर्ट में आई उनकी पत्नी श्री कला रेड्डी, चुनाव के पहले पति को बदनाम करने की साजिश

जौनपुर। ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकाण्ड के आरोपी 25 हजार के इनामी पूर्व सांसद धनंजय सिंह का एक क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने तथा तमाम खबरिया चैनलों पर यह न्यूज प्रमुखता से प्रसारित होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरने वाला एक ट्वीट किया है। उसके बाद से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। हलांकि उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है। उन्होने साफ कहा कि जब उनके ऊपर यह आरोप लगा तो धनंजय सिंह खुद कोर्ट हाजिर हो गये थे एक माह जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए है।

श्रीकला रेड्डी,चेयरमैन जौनपुर

चार जनवरी 2021 को लखनऊ विभूतिखंड में कठौता चौराहे के पास पूर्व जेष्ठ ब्लाक प्रमुख अजीत सिह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने अजीत को 22 गोलियां मारी थीं। हत्याकांड में एक लाख के इनामिया गिरधारी उर्फ डॉक्टर का नाम सामने आया था। लखनऊ पुलिस से पहले गिरधारी को दिल्ली पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया था। लखनऊ पुलिस गिरधारी को रिमांड पर लेकर आई थी। विभूतिखंड पुलिस गिरधारी को असलहा बरामद करने के लिए लेकर जा रही थी, इसी दौरान उसने भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में मारा गया था। छानबीन में पता चला था कि एक अन्य शूटर को पूर्व सांसद धनंजय ने शरण दी थी और उसका इलाज भी कराया था। इसके बाद हत्याकांड की साजिश रचने में धनंजय का नाम उजागर हुआ था और मुकदमे में नाम बढ़ाया गया था।  मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस धनंजय सिंह की सरगर्मी से तलाश शुरू किया , लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी पूर्व सांसद को गिरफ्तार नहीं कर पायी तो उनके ऊपर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया।

पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए  धनंजय सिंह ने खुटहन थाने में 2017 में दर्ज पुराने एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट प्रयागराज में 5 मार्च 2021 को बेल बांड कैंसल कराकर धनंजय सिंह नैनी सेंट्रल जेल चले गए । बीते 11 मार्च को नैनी जेल में सुरक्षा का खतरा होन पर पूर्व सांसद को फतेहगढ़ जेल शिफ्ट किया गया था। 31 मार्च को कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया , उसके बाद से धनन्जय सिंह जेल से बाहर है। उधर मुकदमे की पुलिस तफ्तीश कर रही है। धनंजय सिंह लगातार सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे है इसी बीच हुए पंचायत में अपनी पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया। जिसे लेकर उनके विरोधी सरकार पर सवालियां निशान लगाते रहते है।

बीते 3 जनवरी को पूर्व सांसद ने मछलीशहर ब्लाक के करियाँ गांव में केपीएल 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट का क्रिकेट खेलकर उद्घाटन किया था। इस कार्यक्रम का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद कुछ न्यूज़ चैनल्स की सुर्खियां बन गया।
उधर सपा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक 20 सेकंड का वीडियो जारी किया गया है जिसमें धनंजय सिंह क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। उनके ऊपर लखनऊ के अजीत सिंह हत्याकांड में 25 हजार का इनाम घोषित है।
समाजवादी पार्टी के अधिकृत ट्विटर हैंडल से बुधवार की सुबह धनंजय का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो ट्वीट कर लिखा गया है कि मुख्यमंत्री से जुड़े माफिया क्रिकेट खेल रहे हैं।अखिलेश यादव ने लिखा है, 'बाबाजी अपने करीबी नालबद्ध माफियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और IPL की तरह एक MBL मतलब भाजपा माफिया लीग शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान उनके लिए पिच बनाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो खुद हैं ही'।
सपा के वीडियो जारी होने के बाद पुलिस महकमे और भाजपा जनों में हड़कंप मच गया है अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट।

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1478596268146368514?

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने