पीडब्ल्यूडी द्वारा कराएं जा रहे रोड निर्माण का कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, दर्जनों ग्रामीणों ने लगाया आरोप

पीडब्ल्यूडी द्वारा कराएं जा रहे रोड निर्माण का कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, दर्जनों ग्रामीणों ने लगाया आरोप

गाजीपुर ।  सैदपुर तहसील अंतर्गत ग्राम मौधा मकरसन से जगदीश नगर चौराहा जो उत्तरी छोर पर आजमगढ़ इटैली मार्केट की तरफ जा रहे रोड की मरम्मत में लगी पीडब्ल्यूडी की टीम वहीं पर ग्रामीणों का आरोप है की यह कार्य ठीक ढंग से नहीं हो रहा है और ग्रामीणों ने बताया कि रोड में जो गिट्टी पीच डाली जा रही है वह सही तरीके से नहीं डाला जा रहा है और हम लोग इसका विरोध करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी जो ठेकेदार को यह कारोबार सौंपा है वह अपना कार्य सही से नहीं करा पा रहे हैं और 1 दिन के अंदर यह सारा पीच गिट्टी इधर से उधर बिखर गया है वहीं पर मौके पर पीडब्ल्यूडी के जेई अरविंद कुमार यादव ने बताया कि हमारे काम करने वाले मजदूरों से यह गलती से हो गया है और मैं इसको फिर से हटवा करके इसको सही तरीके से मरम्मत करवा दुगा । अरविंद कुमार यादव ने बताया कि यह रोड 700 मीटर लंबी है और इसकी चौड़ाई 3 मीटर है। रोड की जो ऊंचाई 2 से.मी।अरविंद कुमार ने बताया कि हमारे जो मेट है उनसे यह गलतियां हुई है। मौक़े पर न्यूज टीम व वहां पर काम कर रहे मजदूरों से जानकारी ली।

ग्रामीणों ने बताया कि यह रोड जो की पहले की अपेछा अब ज्यादा बेकार हो गयी है क्यों कि ईसकी मरम्मत अब बिल्कुल ठीक से नही हो रही है । इसमें जो भी दिक्कत है वह ठेकेदार के लापरवाही से हो रही है। मौके पर , आनंद सिंह, राजेश पाल, जितेंद्र राम, नीलेश यादव, चंदन मौर्य, विकास यादव, रामध्यान यादव, जेपी, मोहित मौर्या आदी लोग उपस्थित रहे।


पीडब्ल्यूडी . जेई

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने