जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र बक्शा के महिमापुरडीह के पास ट्रक की चपेट में आने से मंगलवार की शाम बदलापुर थाना क्षेत्र के बेलावा लेदुका गांव निवासी डॉक्टर जेडी राव (पत्रकार) के पुत्र का सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गया। दो पुत्रों में बड़ा 22 वर्षीय पुत्र स्वतंत्र राव करतिहा से बाइक लेकर बदलापुर जा रहें थे। स्वतंत्र अभी हाइवे पर स्थित घटनास्थल के समीप एक ढाबे के पास पहुँचे ही थे तभी पीछे से ओवरटेक कर रही ट्रक युवक को कुचलते हुए भाग निकली।
जोरदार टक्कर में युवक की मौत मौके पर ही हो गई बक्सा पुलिस जांच में जुटी हैं, ऐसा एक्सीडेंट देखकर आसपास के लोग थर्रा उठे जिसमें मृतक का सर करीब 20 मीटर दूर मिला एवं धड़ बुरी तरह कुचला हुआ मिला।
बक्सा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें