नाबालिक लड़की के साथ हुआ दुष्कर्म, एक हफ्ते बाद इलाज के बाद होश में आने पर लड़की ने दर्ज कराया केस

नाबालिक लड़की के साथ हुआ दुष्कर्म, एक हफ्ते बाद इलाज के बाद होश में आने पर लड़की ने दर्ज कराया केस

प्रतापगढ़ । नवाबगंज थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गंभीर रूप से जख्मी

उसके होश आने पर पुलिस ने बयान लिया और उसके बयान के आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाईं।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी 27 दिसंबर को रेलवे लाइन के किनारे बेहोश मिली थी। परिजनों ने पहले सांड़ के हमले में उसके घायल होने की बात कही। बाद में ट्रेन की चपेट में आने की जानकारी पुलिस को दी। प्रयागराज स्थित अस्पताल में इलाज के बाद होने में आने पर किशोरी ने परिजनों को बताया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। इस पर नवाबगंज पुलिस उसका बयान लेने अस्पताल गई।
घर से दुकान पर सामान लेने गई थी किशोरी

किशोरी ने बताया कि वह सामान लेने गांव से कुछ दूर गई थी। वहां उसे गांव के ही रिजवान सहित तीन युवक मिले और बहलाकर एकांत में ले गए। वहां उसके साथ जोर-जबरदस्ती की। विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बयान लेने के बाद पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया। मेडिकल में उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इस मामले में पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था। मेडिकल में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की पुष्टि होने पर पुलिस ने धाराएं बढ़ाकर गांव के ही रिजवान, हलीम और अमन को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को तीनों को जेल भेज दिया गया।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने