बुलंदशहर । औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में काम करने वाली बुलदंशहर निवासी महिला से साथी कर्मचारी ने पति से अलगाव के चलते शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
गर्भवती होने पर दवाइयां खिलवाकर जबरन गर्भपात कर दिया। बाद में आरोपित महिला को छोड़कर दूसरी कंपनी में चला गया। पीड़िता ने आरोपित व कंपनी के मालिक के खिलाफ कोतवाली में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह है मामला
बुलंदशहर निवासी महिला ने बताया कि उसकी पति से अनबन चल रही है, जिस कारण वह सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में बतौर हेल्परी कर रही थी। उसके साथ काम करने वाला जनपद हरदोई जो सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में रहता था। उसने शादी का झांसा दिया। आरोपित ने कई बार उसके साथ शीघ्र शादी करने का झांसा देकर संबंध बना। जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। जब आरोपति पर शादी का दवाब बनाया गया, तो उसने चिकित्सक से उपचार के बहाने गर्भपात की गोलियां खिलावा दी। जिस कारण उसकी तबियत भी खराब हुई। बाद में आरोपित वायदे बाद वापस नहीं लौटा।
जानकारी जुटाने पर आरोपित ने किसी जींस रंगाई की कंपनी में नौकरी किए जाने की मिली। वहीं आरोपित के रहने की बात भी सामने आने पर जब वह उक्त कंपनी पहुंची, तो कंपनी के मालिक ने पूछताछ के बाद उसे फिर से कंपनी आने से जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने चौकी औद्योगिक क्षेत्र के बाद कोतवाली पहुंचकर शुक्रवार को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। साभार जेएनएन।
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें