वाराणसी। आईआईटी गांधीनगर के निदेशक रहे प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने शुक्रवार को बीएचयू के 28वें कुलपति के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। गुरुवार को विश्वविद्यालय आने के बाद शुक्रवार सुबह बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने बाबा का जलाभिषेक किया। इसके बाद केंद्रीय कार्यालय पहुंचकर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान रेक्टर प्रोफेसर वीके शुक्ला ने कुलपति प्रो. जैन को कार्यभार सौंपा। नवागत कुलपति ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और शिक्षकों को पूरी सजगता, सतर्कता और पारदर्शिता के साथ काम करते रहने की बात कही।
उन्होंने कहा कि बीएचयू की अपनी एक अलग पहचान है। रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देना प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही शिक्षकों, छात्रों कर्मचारियों के सहयोग से विश्वविद्यालय में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
प्रो. सुधीर जैन |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें