शादीशुदा युवक ने प्रेमिका के दबाव में खाया जहर, मौत

शादीशुदा युवक ने प्रेमिका के दबाव में खाया जहर, मौत

झाँसी । विवाहित युवक का एक युवती से प्रेम हो गया, वह उससे मिलने जुलने लगा। जब वह उसे परेशान करने लगी, तंग आकर युवक ने सल्फास की गोलियाँ खा लीं। इससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

उल्दन के ग्राम निमोनी निवासी राहुल शुक्ला (30) पुत्र महेश शुक्ला रानीपुर रोड पर जनसेवा केन्द्र चलाता था। उसका विवाह हो चुका है, 2 बच्चे हैं। कुछ दिनों पहले उसका एक युवती से मिलना हुआ, और इसके बाद दोनों आपस में प्रेम करने लगे थे। बीती सुबह वह दुकान पर आया। दोपहर के समय उसके पिता उसे खाना देकर बिजली कार्यालय में काम करने गये। कुछ देर बाद उनके पास राहुल के दोस्त धर्मेन्द्र नायक ने फोन किया कि राहुल ने सल्फास की गोलियाँ खा ली हैं, उसकी हालत खराब है। उसे मेडिकल कॉलिज लाया गया, जहाँ देर शाम उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि जिस युवती से वह मिलने-जुलने लगा था, वह रुपयों की माँग करने लगी थी। 1 लाख रुपये से अधिक उसे दे चुका था। युवती द्वारा लगातार रुपयों की माँग से तंग आकर उसने सल्फास की गोलियाँ खा लीं। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने