शादी का झांसा देकर युवक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म,गर्भवती होने पर शादी से इंकार

शादी का झांसा देकर युवक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म,गर्भवती होने पर शादी से इंकार

जौनपुर । मछलीशहर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर एक युवक पर छह माह से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। गर्भवती होने के बाद शादी से इनकार करने पर कोतवाली में जाकर तहरीर दिया है।गांव निवासी एक युवती ने आरोप लगाया कि उसके युवक उसे शादी करने का झांसा देकर छह माह पूर्व शारीरिक शोषण करना शुरू किया।

जब वह गर्भवती हो गई तो उनको चिकित्सालय दिखाने की बात कहकर दवा लाकर दे दिया। दवा खाने से गर्भपात न होने पर युवक ने कहा कि घबराओ मत मैं तुमसे शादी करूंगा। इस समय जब उसके पेट में छह माह का गर्भ पल रहा है। युवक ने शादी से इनकार कर रहा है। युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया है। प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

सांकेतिक चित्र


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने