जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, पूर्व प्रधान सहित आधा दर्जन लोग हुए घायल

जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, पूर्व प्रधान सहित आधा दर्जन लोग हुए घायल

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के टड़वां गांव में मकान निर्माण और भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में गुरुवार की सुबह जमकर मारपीट हो गई। प्रधान, पूर्व प्रधान सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। अन्य की तलाश कर रही है।  

गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है। गांव के सभापति यादव व रमेश यादव के बीच भूमि संबंधी विवाद होने लगा। सूचना पर यूपी-112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगो को थाने ले गई। पुलिस के जाते ही पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान सुभाष यादव उनके सहयोगी को वर्तमान प्रधान जिलेदार सरोज पक्ष के लोग पीटने लगे। जवाब में पूर्व प्रधान के समर्थक भी लाठी-डंडे लेकर आ गए और जमकर मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों के बीच करीब घंटे भर गुरिल्ला युद्ध हुआ। इसमें एक पक्ष के जिलेदार सरोज, राकेश चौबे, प्रियेश सरोज व दूसरे पक्ष के सुभाष, नितिन, सौरभ, शुभम व मिशन को चोटें आई हैं। सूचना पर थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी संतोष यादव हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और कुछ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। घटना से पूरे गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। मारपीट वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने