जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया एवं आई.टी विभाग की बैठक उत्सव मोटल में सम्पन्न हुई।
बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये पश्चिम बंगाल के प्रदेश संयोजक सोशल मीडिया विभाग उज्जवल पारिख ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया और आईटी के कार्यकर्ताओं के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आज सोशल मीडिया के माध्यम से हर छोटी-बड़ी बात हर व्यक्ति तक तुरंत पहुंच जा रहा है।इसलिये आप सभी भाजपा सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुचाने का काम करे। सोशल मीडिया पर विपक्षियों द्वारा तरह-तरह के भ्रामक पोस्ट किये जाते है, उनका जबाब तर्को के साथ आप सभी सोशल मीडिया पर रखे।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संयोजक सोशल मीडिया विभाग पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आप सभी साइबर योद्धाओं की वजह से प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनेगी, आप सभी अपने साथ-साथ भाजपा नेताओं के पोस्ट भी सोशल मीडिया पर प्रमोट जरूर करे।
क्षेत्रीय सह-संयोजक आई०टी० विभाग अरविन्द पाण्डेय द्वारा उपस्थित सभी मंडल स्तर के साइबर योद्धाओं का परिचय प्राप्त किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि का स्वागत जिला संयोजक आई.टी. विभाग रोहन सिंह ने किया और मुख्य अतिथि का आभार ज्ञापन जिला संयोजक सोशल मीडिया विभाग श्री सिद्धार्थ राय ने की। संचालन जिला सह-संयोजक सोशल मीडिया विभाग हर्ष मोदनवाल ने की।
उक्त अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा संयोजक गण, मण्डल संयोजक गण एवं सह-संयोजक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें