पूर्व सांसद धनंजय सिंह की बढ़ सकती है मुश्किल, अजीत सिंह हत्याकांड की जांच अब एसटीएफ के जिम्मे

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की बढ़ सकती है मुश्किल, अजीत सिंह हत्याकांड की जांच अब एसटीएफ के जिम्मे

लखनऊ ।  मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह हत्याकांड की जांच अब STF करेगी.​ विगत छह जनवरी 2021 को गोमतीनगर विभूतिखंड इलाके में अजीत सिंह की हत्या की गई थी।

उनकी हत्या का आरोप जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर लगा था. मामले में धनंजय सिंह पर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है. मामले में लखनऊ पुलिस पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. हालांकि अब एडीजी एलओ ने लखनऊ पुलिस से जांच एसटीएफ को सौंप दी है।

विगत दिनों धनंजय सिंह को लेकर एक वीडियो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. धनंजय एक क्रिकेट मैच के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचा था. सपा मुखिया ने हत्या के आरोपी पूर्व सांसद के खुलेआम घूमने और गिरफ्तारी नहीं होने का आरोप लगाया था. उस समय डीजीपी मुकुल गोयल ने मामले की जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद ही एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने केस की जांच STF को सौंपी है. बता दें कि अगस्त 2021 में हत्याकांड की विवेचना विभूतिखंड थाने से गाजीपुर पुलिस को ट्रांसफर कर दी गई थी.
हत्याकांड में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ 20 फरवरी को सीजेएम कोर्ट ने वारंट जारी किया था. हालांकि पूर्व सांसद ने विगत छह मार्च को प्रयागराज के न्यायालय में चल रहे पुराने मामले की जमानत तुड़वाकर समर्पण कर दिया था. कुछ दिन तक उन्हें नैनी जेल में रखा गया. इसके बाद धनंजय सिंह को फर्रुखाबाद भेज दिया गया था, जहां से पूर्व सांसद को जमानत मिल गई थी. इसके बाद से वह फरार चल रहा है. पूर्व सांसद की पत्नी अभी हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं. पूर्व सांसद पर पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी के पक्ष में प्रचार करने के आरोप लगे थे।

धनंजय सिंह, पूर्व सांसद

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने