अबैध शराब के कारोबार में लिप्त 04 अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, 01घायल

अबैध शराब के कारोबार में लिप्त 04 अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, 01घायल

जौनपुर । थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर पुलिस की टीम द्वारा अबैध शराब के कारोबार में लिप्त 04 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़  में गिरफ्तार, 01 अभियुक्त के पैर में लगी गोली, कब्जे से भारी मात्रा में 200 लीटर अवैध शराब, शराब पैक करने के उपकरण, बोतल, ढक्कन, रैपर , गांजा , अबैध पिस्टल व कारतूस बरामद किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी जनपद जौनपुर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत श्री शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना गौराबादशाहपुर की टीम द्वारा अभियान के क्रम में दिनांक 18/19.02.2022 की रात्रि में चेकिंग की जा रही थी, दौरान चेकिंग  पिलखिनी पोखरा तिराहा के पास कुरेथू की तरफ आने वाले मार्ग पर आती हुयी गाड़ी दिखायी दी जिसे रोकने का इशारा किया गया सामने पुलिस बल देख चालक व गाड़ी में बैठे अन्य व्यक्ति पीछे की दो गाडियो के व्यक्तियो संग गाड़ी से उतर कर खेत में भागने लगे पुलिस द्वारा सरेन्डर करने के लिए कहा गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे, जिससे हे0का0 संदीप कुमार सिंह बाल बाल बचे, आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायर किया गया जिसमें एक अभियुक्त उमेश कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र राम लखन निवासी उदपुर हीरामनपुर थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी को पैर में गोली लग गयी, जिससे  घायल हो कर गिर पड़ा, जिसे बाद प्राथमिक उपचार ट्राम सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया । कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व अन्य चार अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। फरार अभियुक्तों की शिनाख्त कर ली गयी है, गिरफ्तारी का प्रय़ास किया जा रहा है। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
#गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम, पता व आपराधिक इतिहास
1.अखिलेश कुमार उर्फ पिण्टू पुत्र राजनाथ निवासी सुरैला थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर
• मु0अ0सं0 2/2021 धारा 60(2)63 आबकारी अधि0 272/273/307 भा0द0वि0 थाना जलालपुर जौनपुर
• मु0अ0सं0 38/22 धारा 307 भा0द0वि0 थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
• मु0अ0सं0 39/22 धारा 419/420/467/468/471/272/273 भा0द0वि0 60/63/60(2) आबकारी अधिनियम थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
2.सुरज गौड़ पुत्र दिनेश गौड़ निवासी खूरशू थाना देवगांव जनपद आजमगढ
• मु0अ0सं0 135/13 धारा 394/511/307/120बी भा0द0वि0 थाना तरवा जनपद आजमगढ़
• मु0अ0सं0 145/20 धारा 307 भा0द0वि0 थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ
• मु0अ0सं0 38/22 धारा 307 भा0द0वि0 थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
• मु0अ0सं0 39/22 धारा 419/420/467/468/471/272/273 भा0द0वि0 60/63/60(2) आबकारी अधिनियम थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
• मु0अ0सं0 41/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
3.उमेश कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र रामलखन निवासी उदपुर हिरामनपुर थाना सिधौरा जनपद वाराणसी
• मु0अ0सं0 542/18 धारा 60/62/63 आबकारी अधि0, 272/273/274/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना फूलपुर वाराणसी
• मु0अ0सं0 38/22 धारा 307 भा0द0वि0 थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
• मु0अ0सं0 39/22 धारा 419/420/467/468/471/272/273 भा0द0वि0 60/63/60(2) आबकारी अधिनियम थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
• मु0अ0सं0 40/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
4.शुभम दूबे पुत्र सुभाष दूबे निवासी केरांव थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
• मु0अ0सं0 38/22 धारा 307 भा0द0वि0 थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
• मु0अ0सं0 39/22 धारा 419/420/467/468/471/272/273 भा0द0वि0 60/63/60(2) आबकारी अधिनियम थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
#फरार अभियुक्तों का विवरण
1.प्रशांत दूबे उर्फ सौरभ पुत्र सुभाष दूबे निवासी केराव थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
2.सूरज सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी नहौरा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
3.धन्नजय उर्फ पुच्चू पुत्र शारदा निवासी लोहगाजर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
4.श्रीधर सिंह पुत्र शारदा निवासी लोहगाजर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
#बरामदगी
1.एक अबैध पिस्टल
2.दो अदद जिन्दा कारतूस
3.दो अदद खोखा कारतूस
4.एक अदद बोतल सील करने की पैकिंग मशीन
5.एक गाड़ी मारुती स्विफ्ट डिजायर यूपी 75 यू 5440
6.एक गाड़ी होण्डा सिटि एचआर 26 एएल 7919
7.एक गाड़ी मारुति सुजुकी 800 यूपी 53 जे 4470
8.9 पेटी पैक नकली देशी शराब विडिंज लाइम कुल 100 लीटर
9.दो जरिकेन नकली देशी शराब युक्त कुल 100 लीटर
10.शराब की बोतल के ढक्कन 568 नग
11.शराब की बोतल की रैपर 2084 नग
12.खाली शराब की बोतल 158 नग
13.गांजा 2150 ग्राम
14.पांच अदद मोवाईल (दो रेडमी एक एमआई एक ओपो एक वीवो)
#गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. श्री अवधनाथ यादव थानाध्य़क्ष थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर
2. श्री रामशंकर पाण्डेय थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर
3. हे0का0 सन्दीप कुमार सिंह थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर
4. हे0का0 अशोक कुमार यादव थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर
5. हे0का0 विनोद कुमार यादव थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर
6.हे0का0 सुधीर कुमार राय थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर
7.हे0का0 गुलाबचन्द यादव थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर
8.का0 अनिल कुमार यादव थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर
9. का0 काशीनाथ यादव थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।

पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने