आरती ने पेश की मानवता की मिसाल, परिवार को लौटाया गहनों से भरा बैग

आरती ने पेश की मानवता की मिसाल, परिवार को लौटाया गहनों से भरा बैग

जौनपुर । ईमानदारी की मिसाल गौराबादशाहपुर बाजार में देखने को मिला। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के पनवा निवासी आरती पत्नी महेश जाटव एक शादी समारोह में शामिल होने गौराबादशाहपुर आ रही थी।

झांसी पहुंचने पर एक टैक्सी का सहारा लिया। उसमें एक और परिवार बैठा हुआ था। कुछ दूर आने के बाद वह परिवार टैक्सी से उतर गया और अपना एक बैग उसी टैक्सी में छोड़कर चला गया। जब आरती अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची तो एक बैग ज्यादा था।

आरती उस बैग को अपने पास रख लिया। जिसमें नगद 1120 रुपये, सोने का हार, चार अंगूठी समेत लाखों रुपये के गहने थे। गौराबादशाहपुर पुलिस चौकी पर इसकी सूचना दी। कांस्टेबल काशीनाथ यादव ने बैग मालिक को जानकारी दी। सूचना पाकर बैग लेने पहुंचे राजेश तिवारी निवासी करेरा थाना करेरा जनपद शिवपुरी मध्यप्रदेश को उनका बैग वापस मिला। इसे पाकर वह काफी खुश हुए और महिला आरती और पुलिस का आभार जताया। साभार ए. यू।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने