आजमगढ़ । थाना- देवगांव के प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय थाना देवगाँव जनपद आजमगढ मय हमराह व उ0नि0 राजकुमार सिंह स्वाट टीम (द्वितीय)/सर्विलास मय टीम को सूचना मिली कि थाना अहरौला आजमगढ़ में शराब काण्ड का वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी देवगाँव क्षेत्र से होते हुए कही भागने की फिराक में है और गोसाईगंज बाजार से पहले श्रीकान्तपुर मोड़ पर खड़ा होकर किसी का इन्तजार कर रहा है । इस सूचना पर तत्काल प्र0नि0 मय हमराह पुलिस बल मय स्वाट/सर्विलांस टीम के स्थान गोसाईगंज श्रीकान्तपुर मोड़ के पास पहुचे तो सड़क के दाहिनी ओर स्थित पुलिया के पास एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखायी दिया । पुलिस वालो को देखकर खड़ा हुआ व्यक्ति भागने लगा जिसे घेरकर समय 21.05 बजे रात्रि पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मो0 सहबाज पुत्र मो0 रियाज अहमद नि0 फत्तनपुर थाना पवई आजमगढ़ हाल पता माहुल थाना अहरौला आजमगढ़ बताया और पकडे गये व्यक्ति के पास से एक अदद तमन्चा .315 बोर बरामद हुआ । बरामद शुदा कट्टा अवैध .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 58/2022 धारा 3/25 A Act पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।
इसी क्रम मे
थाना- फूलुपर ने दिनांक 25 फरवरी को थानाध्यक्ष फूलपुर विवेक कुमार पाण्डेय मय हमराह व स्वाट टीम (प्रथम) मय टीम द्वारा थाना अहरौला आजमगढ़ में घटित शराब की घटना से थाना अहरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 39/22 सम्बन्धित 25 हजार का इनामिया सलमान पुत्र इरशाद उर्फ मिस्टर साकिन माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ को ओदपुर रेलवे क्रासिंग के पास से समय 01.10 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
उपरोक्त दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध थाना अहरौला पर पंजीकृत 1. मु0अ0स0 39/22 धारा 60(ए) आबकारी अधि0 व धारा 272/273/302/34 भादवि, 2- मु0अ0सं0 40/2022 धारा 60(A) आबकारी अधि व 272/273 भादवि तथा थाना फूलपुर पर पंजीकृत मु.अ.स 60/22 धारा 272/273/302/34 भादवि व 60(ए) आबकारी अधिनियम में वाछिंत व 25-25 हजार रूपये के ईनामी अपराधी है ।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि मो0 नदीम पुत्र मु0 सईद सा0 रुपाईपुर थाना अहरौला आजमगढ़ जिसका दवा का कारोबार है। नेशनल होजरी गारमेन्ट के नाम से कपड़े की भी दुकान है जहाँ पर मै सेल्समैन का काम करता हूँ। वह अपने ही घर मे अपमिश्रित देशी अवैध शराब का निर्माण करता है और उस शराब की शीशी पर फर्जी रैपर व स्टीकर तथा बारकोड लगाकर रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी परतहीया थाना खुटहन जनपद जौनपुर जिनकी कस्बा माहुल मे देशी शराब के ठेके की दुकान है उसी दुकान मे वह अपनी मिलावटी अवैध शराब रखकर बेचवाता है। तथा अन्य स्थानों पर भी अवैध शराब बनाकर बेचता है इस अवैध कार्य मे उसका भाई फहीम,कलीम,नईम,सलीम भी सम्मिलित है मै तथा कस्बा माहुल मे रंगेश यादव के देशी शराब के ठिके के सेल्स मैन सूर्यभान यादव, पुनीत कुमार यादव, रामभोज उर्फ रामबूझ यादव, अशोक यादव तथा तथा पुनीत का भाई पंकज यादव व कस्बा माहुल के सहबाज पुत्र रियाज भी शामिल है हम सभी लोग मिलकर देशी अवैध अपमिश्रित शराब बनाकर उसपर फर्जी रैपर स्टीकर व बारकोड लगाकर पैसे की लालच मे दुनियावी लाभ हेतु बेचते है तथा जो भी उक्त शराब से लाभ प्राप्त होता है हम सभी लोग आपस मे मिलकर बाटते है। हम लोगो का एक गिरोह है और सभी लोग मिलकर इस अवैध शराब का कारोबार करते है। हम लोग कई बार मोटर साइकिल व कार से रंगेश यादव की दुकान पर अवैध रूप से बनाई शराब को पहुँचाते थे। बेची गयी शराब के सेवन से कुछ लोगो की मृत्यु हो गयी थी ।
पंजीकृत अभियुक्त
1- मु0अ0सं0 58/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना- देवगांव जनपद आजमगढ़ बनाम (अभियुक्त मो0 सहबाज उपरोक्त)
आपराधिक इतिहास ( गिरफ्तार अभियुक्त मो0 सहबाज उपरोक्त व अभियुक्त सलमान उपरोक्त)
1- मु0अ0सं0 39/2022 धारा 60(A) आबकारी अधि व 272/273/302/34 भादवि थाना अहरौला जनपद आजमगढ़
2- मु0अ0सं0 40/2022 धारा 60(A) आबकारी अधि व 272/273 भादवि थाना अहरौला जनपद आजमगढ़
3- मु.अ.स 60/22 धारा 272/273/302/34 भादवि व 60(ए) आबकारी अधिनियम थाना फूलपुर
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मो0 सहबाज पुत्र मो0 रियाज अहमद नि0 फत्तनपुर थाना पवई आजमगढ़ हाल पता माहुल थाना अहरौला आजमगढ़ (देवगांव से गिरफ्तारी)
2- सलमान पुत्र इरशाद उर्फ मिस्टर साकिन माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ (फूलपुर से गिरफ्तारी)*
बरामदगी
1- 01 अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर (थाना देवगांव से बरामदगी)
गिरफ्तार करने वाली टीम
(1). प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय थाना देवगांव मय हमराह जनपद आजमगढ़
(2). उ0नि0 राजकुमार सिंह स्वाट टीम (द्वितीय)/सर्विलांस प्रभारी मय टीम आजमगढ़
(3). थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय थाना फूलपुर मय हमराह आजमगढ़
(4) उ0नि0 संजय सिंह स्वाट टीम (प्रथम) प्रभारी मय टीम आजमगढ़ ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें