जौनपुर । बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ सामूहिक दुराचार का मामला सामने आया है। पीडि़ता की मां की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
गांव निवासी 14 साल की किशोरी शुक्रवार को घर पर अकेली थी। पीडि़ता की मां का आरोप है कि दोपहर दो बजे सरोखनपुर गांव के प्रह्लाद, बरौली गांव निवासी दयाराम और शांति पत्नी ऊदल उसकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गए। काफी देर बाद गांव से वह लौटी तो बेटी को घर में नहीं थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन, उसका पता नहीं चला।
शनिवार को पीडि़ता की पुत्री घर से आधा किलोमीटर दूर जंगल में पाई गई। परिजनों के पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ प्रह्लाद और दयाराम ने दुराचार किया। साथ ही दोनों बोले कि यदि किसी से तुम मुंह खोलोगी तो जान से मरवा दूंगा। पीड़ता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर पीडि़ता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पीड़ता की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साभार ए. यू।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें