भारतीय जनता पार्टी ने जौनपुर समेत 45 कैंडिडेट की लिस्ट किया जारी, देखे सूची

भारतीय जनता पार्टी ने जौनपुर समेत 45 कैंडिडेट की लिस्ट किया जारी, देखे सूची

यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को 45 और कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने लखनऊ की सरोजिनी नगर टिकट पर दावेदारी करने वाले यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को बलिया नगर से प्रत्याशी बनाया गया है.

सूची क्रमांक 1 से 9 तक

बाराबंकी से राम कुमारी मौर्य, अमेठी से संजय सिंह, सगड़ी से वंदना सिंह, मोहम्मदाबाद से अलका राय, गाजीपुर से राज्य संगीता बलवंत बिंद को टिकट मिला है.

सूची क्रमांक 10 से 24 तक

कांग्रेस छोड़ने वाले मनीष जायसवाल को पडरौना से टिकट
बता दें कि चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. लिहाजा कांग्रेस की ओऱ से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद 'हाथ' का साथ छोड़कर  BJP में शामिल होने वाले मनीष जायसवाल को पार्टी ने पडरौना से टिकट दिया है.

सूची क्रमांक 25 से 40 तक

इन्होंने थाम लिया भाजपा का दामन
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले गोंडा जिले की तरबगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी सविता पांडे ने BJP का दामन थाम लिया. उन्हें लखनऊ में भाजपा कार्यालय में सदस्यता दिलाई गई. इससे पहले सपा सरकार में मंत्री रहीं राजकुमारी कुशवाहा ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था. शुक्रवार को कांग्रेस नेता मधु शुक्ला समेत कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली  थी. पूर्व सपा एमएलसी प्रदीप सिंह, कांग्रेस की पूर्व नेता सुधा शुक्ला, बस्ती से प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी के कृष्ण चंद्र सिंह, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के वरुण कुमार गुप्ता ने भाजपा की सदस्यता ली.

सूची क्रमांक 41 से 45 तक

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने