तेजाब पीड़िता की प्राण रक्षा हेतु मासूम ने टहल टहल कर मांगा भीख, स्थनीय लोग कर रहे हैं मदद

तेजाब पीड़िता की प्राण रक्षा हेतु मासूम ने टहल टहल कर मांगा भीख, स्थनीय लोग कर रहे हैं मदद

                                सुनील पांडे

जौनपुर। तेजाब पीड़िता माँ के इलाज के लिए उसके मासूम बेटे ने टहल टहलकर मांगी भीख। इस मदद में स्थानीय लोग ले रहे है बढ़ चढ़कर हिस्सा।
कोतवाली क्षेत्र मछलीशहर अंतर्गत ग्राम कपूरपुर में विगत दिनों पड़ोसी से जमीन को लेकर शुरू हुए विवाद में पहले महिला का पैर तोड़ दिया। इस घटना की केस दर्ज कराने पर आरोपियों ने महिला के ऊपर तेजाब फेंक दिया। जिसके पश्चात महिला गम्भीर रूप से झुलस गई। उक्त घटना के संज्ञान पर मौके पर पहुँची पुलिस सीएचसी मछलीशहर में महिला को भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। समुचित इलाज के प्रबंधन में कमी फलस्वरूप महिला को अब मण्डल अस्पताल रेफर किया गया है। महिला की हालात जस की तस बरकरार है। मौजूदा अस्पताल में कुप्रबन्धन के कारण दवा और अन्य प्राण रक्षा किट को बाहर से खरीदना पड़ रहा है।

पड़ोसी सन्तोष माली ने बताया परिवार बेहद गरीब है, पीड़िता के 6 बच्चे है, जो बहुत छोटे है। पति काफी दिनों पहले मुम्बई गया था और मजदूरी करता है। घर की दशा बेहद दयनीय है।

महिला के इलाज और परिवार पर टूट पड़े विपदा के कारण पीड़िता के बच्चे ने क्षेत्र- क्षेत्र टहलकर जीवन रक्षा के लिए भीख मांग रहे है। लोगो से मदद करने की अपील कर रहे है। इसके लिए अपना गूगल और फोन पे संख्या 8928258083 भी दे रखा है। पीड़िता के बेटे रोहित ने बताया कि कई क्षेत्रो से सहयोग मिला है, स्थानीय बाजार बरईपार से भी बारह हजार की राशि प्राप्त हुई है।

इस सहयोग यात्रा में आशीष तिवारी,सुनील पांडेय,रत्नेश जायसवाल, बब्बू पाठक,रोहित यादव,शुभम,संतोष माली, दीना तिवारी,मनोज तिवारी अन्य लोग शामिल रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने