जौनपुर: डिंपल यादव और जया बच्चन ने अपने प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट और बीजेपी पर जमकर किया हमला

जौनपुर: डिंपल यादव और जया बच्चन ने अपने प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट और बीजेपी पर जमकर किया हमला

जौनपुर ।  समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शनिवार को जौनपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। दोनों ने मड़ियाहूं में सपा प्रत्याशी सुषमा पटेल और मछलीशहर में डा. रागिनी सोनकर के पक्ष में चुनावी सभा कर जनता से आशीर्वाद मांगा।

इस दौरान डिंपल यादव ने जहां समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर अच्छे दिन के सपने दिखाए, वहीं जया बच्चन ने कहा कि डिंपल प्रदेश की छोटी बहू हैं और मैं बड़ी। हमें बहुत अच्छा लग रहा है जब हम तीन बहुएं एक मंच आ गए हैं।

उन्होंने युवाओं की तरफ हाथ उठाकर कहा कि भाभी-भाभी का नारा ही लगाएंगे या सम्मान के लिए कुछ करेंगे भी। आपका हक बनता है कि देवर लोग हम सबके लिए कुछ करें। आपलोग इस चुनाव में भाजपा की सरकार उखाड़ कर फेंक दें। इसके लिए सात मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें।

मुख्यमंत्री पर जया बच्चन ने कसा तंज
उन्होंने कहा कि भाजपा की उत्तर प्रदेश व केंद्र में सरकार है। ये लोग महिला सुरक्षा की बात करते हैं, मगर जब भी महिलाओं पर संकट आता है तब यह कुछ नहीं करते। इसके बाद जया बच्चन ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला। कहा कि सूबे के मुखिया भगवा रंग पहनकर ढोंग करते हैं। लेकिन इस बार यूपी की जनता उन्हें तीर्थ यात्रा पर भेज देगी।

उन्होंने कहा, योगी हो करके अगर उन्होंने त्याग कर दिया है तो फिर मुख्यमंत्री पद का लालच क्यों है। भोग के लिए यहां क्यों बैठे हुए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, जिसका खुद का परिवार नहीं है वह परिवार की अहमियत क्यों समझेगा। परिवारवाद का आरोप लगाने वाले परिवार की कीमत नहीं समझ सकते। आजादी के 75 साल हो गए। शहरों के नाम बदलने से क्या लोग बदल जाएंगे। अखिलेश ने जो उत्तर प्रदेश को बनाया था उसे भाजपा वाले नष्ट करने की योजना बना रहे हैं।

वहीं, डिंपल यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर महिला पुलिस इकाई का गठन किया जाएगा। यूपी पुलिस में 33 प्रतिशत महिलाओं आरक्षण दिया जाएगा। चुनाव परिणाम आने के बाद डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम कम होंगे। प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम होगा। क्राइम दर घटेगा। सांड़ से जिसकी जान जाएगी उसे पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार गठन के बाद 22 लाख नौकरी और इंटर पास छात्राओं को 36 हजार रुपये एकमुश्त देने का काम करेंगे। साभार ए. एन. एन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने