आचार्य राघवजी ने शिव- विवाह का किया सुंदर चित्रण

आचार्य राघवजी ने शिव- विवाह का किया सुंदर चित्रण

 रामनरेश प्रजापति

जौनपुर । सुईथाकला- विकासखंड के समोधपुर गांव में बाबा राम यज्ञ दास जी महाराज के मंदिर पर चल रहे रामकथा के दूसरे दिन आचार्य राघव जी महाराज ने भगवान शिव जी के विवाह पर सुंदर एवं सजीव चित्रण करते हुए कहा कि जिनका कोई नहीं है उनके इस दुनिया में भगवान शिव हैं क्योंकि भूतों -प्रेतों, पिशाचों को कोई नहीं अपनाता ,दुष्टों को कोई नहीं अपनाता लेकिन भगवान शिव इन सभी लोगों को अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि  शिव जी पार्वती जी से विवाह करके संसार  की तरफ बढ़ रहे हैं लेकिन उनके हृदय में श्रीराम हैं उनके मन में भगवान राम बसे हैं और उनकी दृष्टि ईश्वर की तरफ है इसलिए मनुष्य को सदैव अपने हृदय में ईश्वर को बसा कर अपना कार्य करना चाहिए ऐसा करने से संसार में रहकर भी मनुष्य अपने आप को राम मय महसूस करेगा और  पूरी दुनिया उसे राम मय दिखाई देगी । मौके पर  आचार्य पुष्पेंद्र चतुर्वेदी , आचार्य सत्येंद्र मिश्रा ,आकाश मिश्रा, निखिल मिश्रा ,धर्मेंद्र कुमार सिंह पिंटू अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज, तेज बहादुर सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर, राय साहब सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक जूनियर हाई स्कूल बसौली, रामपाल सिंह  प्रधानाध्यापक, उग्रसेन सिंह (राना), अखंड प्रताप सिंह(हेराने), जीत बहादुर सिंह ,संदीप मिश्रा अनिल कुमार तिवारी, क्षेत्र की महिलाओं सहित संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने