गाजीपुर । जिलाधिकारी मंगला सिंह ने गाजीपुर स्थित विकाश भवन से हरी झंडी दिखाकर दिव्यांगजन मतदाता अभियान का किया शुभारंभ।
शुक्रवार को विकाश भवन से दिव्यांगों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। डीएम मंगला सिंह, प्रेक्षकों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा की अगुवाई में शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई समाप्त हुई। दिव्यांगजन हाथों में तख्तियां लिए हुए अपनी ट्राई साइकिल व मोटराइज्ड साइकिल से बड़ी संख्या दिव्यांगजन शामिल हुए। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर 7 मार्च को मतदान करें। दूसरों को भी प्रेरित करें। उधर प्रेक्षकों ने भी जागरूकता अभियान में भाग लिया।
इस दौरान एसपी गाजीपुर, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, नरेन्द्र विश्वकर्मा, ट्रैफिक पुलिस समेत तमाम आला अधिकारी उपस्थित रहे।
हरी झंडी दिखाकर दिव्यांगजनो को रवाना करते डीएम |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें