जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर स्थित एक सैलून में रविवार देर रात प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी के अंगरक्षक पर एक सिपाही को पीटने का आरोप है। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर सराफा कारोबारी का कहना है कि पुलिस ने देर रात उनके घर आकर परिवारवालों से बदतमीजी की।
नगर के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी के परिवार का एक किशोर बाल कटाने के लिए सैलून गया था। सर्राफा कारोबारी के मुताबिक किशोर के साथ दो अंगरक्षक भी सैलून में गए थे। इसी बीच पुलिस लाइन में तैनात सिपाही राजकुमार सिंह भी सिविल ड्रेस में बाल कटाने पहुंचा। उसने किशोर से पूछा कि कहां से आए हो, कैसे हो। इस पर किशोर ने कुछ नहीं बताया। परिवार के लोगों का आरोप है कि इतने में सिपाही ने कहा कि हमको नहीं जानते, दोनों हाथ से गोली चलाता हूं। उठा ले जाऊंगा। किसी को पता भी नहीं लगेगा। सहमे किशोर ने इसकी जानकारी गार्डों को दी। वहीं, सिपाही का कहना ऐसी कोई बात नहीं हुई। किशोर से मेरी सामान्य बातें हुईं थीं। इसके बाद किशोर के फोन करने पर 50-60 लोग आ गए। उनमें 5-7 लोग राइफल लेकर आए थे। इसी बीच अंगरक्षक बदतमीजी करते हुए मेरे सीने पर राइफल रखकर मारने लगे। सिपाही ने इसकी सूचना थाने पर दी। पुलिस ने सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी ओर सर्राफा कारोबारी का कहना है कि मैंने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। इसके बाद घर पर सभी खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी घर के बाहर शोरगुल होने लगा। परिवार के लोगों के मुताबिक रात में पुलिस पहले उनके ताऊ के घर में घुस गई और बदतमीजी की। इसके बाद मेरे घर के बाहर आकर सीसीटीवी कैमरे आदि का तार नोंच ले गई। इस दौरान फेसबुक लाइव आकर मदद की गुहार लगाई गई, जिस पर शहर के काफी संख्या में लोग उनके घर की तरफ आ गए और पुलिस चली गई। हालांकि इस दौरान पुलिस अपने साथ कैमरे की सीडीबीआर लेकर चली गई। दूसरी ओर पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में एएसपी सिटी डॉ. संजय कुमार का कहना है पुलिस रात में घटना के बाद दबिश देने गई थी। किसी के साथ अभद्रता नहीं की थी। मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
#रात में थाने पहुंचे मंत्री, जांच की मांग
जौनपुर। बताया गया कि रात में ही व्यापारी पक्ष के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई। परिजनों का कहना है था कि घटना से जिसका कोई वास्ता नहीं था पुलिस उसे ले गई। इस पर सर्राफा कारोबारी ने फेसबुक पर मदद की गुहार लगाई। बताया जाता है कि रात में डेढ़ बजे इस मामले में एक मंत्री लाइन बाजार थाने पहुंचे थे। बंद कमरे में उन्होंने थानाध्यक्ष से मुलाकात कर जांच की मांग की। वहीं, सोमवार को स्वर्ण भारत एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने एएसपी सिटी डॉ. संजय कुमार तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को पत्रक देकर घटना की निष्पक्ष जांच किसी जिलास्तरीय अधिकारी से कराने को कहा। साथ ही घटना में शामिल पुलिसकर्मी को तत्काल लाइनहाजिर करने और कार्य मुक्त करने की मांग की। साभार ए. यू।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें