पुलिस कस्टडी में कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी हत्याकांड में सीबीआई की चार्जसीट तैयार

पुलिस कस्टडी में कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी हत्याकांड में सीबीआई की चार्जसीट तैयार

जौनपुर ।  बक्शा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी यादव की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में सीबीआइ ने आरोपित दस पुलिस अधिकारियों में से नौ को गिरफ्तार कर चुकी है।

चार्जशीट तैयार कर ली गई है। शीघ्र ही दाखिल की जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को उच्च न्यायालय में दी गई।
अजय कुमार यादव की याचिका की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी व न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ ने सीबीआइ को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई नौ मार्च को होगी। सीबीआइ के अधिवक्ता ने फरार एसओजी टीम के पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। याची का कहना है कि 11 फरवरी 2021 को एसओजी टीम अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उसके घर दबिश देने के दौरान 60 हजार रुपये लूट लिए थे। आरोप है कि उसी दिन एसओजी टीम पुजारी यादव को हिरासत में लेकर थाने ले गई। बर्बरतापूर्वक की गई पिटाई से कस्टडी में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस 12 फरवरी की सुबह शव जिला अस्पताल में फेंककर भाग गई थी। घटना से आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर घंटों बवाल काटा था। इस दौरान पथराव में दारोगा व दो सिपाही घायल हो गए थे। भाई अजय कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने बक्शा थाना में मुकदमा दर्ज किया था। परिजन की मांग पर मामले की जांच को सीबीआइ को सौंप दी गई थी। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने