मुरादाबाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता का मुरादाबाद के सोनकपुर मोहल्ला हिमगिरी कॉलोनी निवासी युवक के साथ चार नवंबर 2019 को मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ शादी हुई थी। महिला का आरोप है कि पहला रिश्ता देवर सरताज पुत्र हफीज के साथ हुआ था बाद में शादी सरफराज हुसैन के साथ हो गई ।
प्रार्थना का आरोप है कि जब से ही बुरी नजर रखता था महिला ने आरोप लगाया कि पति की गैरमौजूदगी में सरफराज हुसैन ने चाकू के बल पर बलात्कार किया। जब पति से शिकायत की तो वह भी विवाहिता के साथ मारपीट करने लगा। विवाहिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर उक्त लोगों के खिलाफ दुष्कर्म से संबंधित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई थी। इसके आधार पर भोजपुर पुलिस ने पति सरफराज और उसका भाई सरताज पुत्रगण हफिज निवासी सोनकपुर हरथला मुरादाबाद मोहल्ला हिमगिरि कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। साभार एचटी।
प्रतीकात्मक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें