रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज, गुलशन यादव पर भी केस दर्ज

रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज, गुलशन यादव पर भी केस दर्ज

प्रतापगढ़  ।  जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख व प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। समाजवादी पार्टी के एक पोलिंग एजेंट को पीटने के आरोप में यह मुकदमा दर्ज किया गया है। कुंडा पुलिस थाने में दर्ज एफआइआर में राजा भैया के अलावा 10-15 अन्य लोगों का नाम है। पुलिस ने आइपीसी की विभिन्न धाराओं और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एक अन्य मामले में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

कुंडा विधानसभा क्षेत्र में रविवार को जगह- जगह जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी व सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होती रही। विधानसभा क्षेत्र कुंडा के रैयापुर बूथ पर सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के एजेंट राकेश पासी को बनाया गया था। उनका आरोप है कि दोपहर करीब 11 बजे बूथ पर एजेंट बने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के एजेंट टिंकू सिंह ने किसी को फोन कर बताया कि राकेश पासी को बूथ से हटाओ नहीं तो फर्जी वोट नहीं पड़ पाएंगे। इसके थोड़ी देर बाद रघुराज प्रताप सिंह, सुभाष सिंह गोपाल केसरवानी समेत 10-15 लोग पहुंचे और मुझे गाड़ी से ले गए और मारा पीटा। जातिसूचक शब्दों से गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया । वाहन में रघुराज भी बैठे थे। सभार जेएस।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने