रामजानकी मठ की साध्वी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक

रामजानकी मठ की साध्वी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक

जौनपुर । जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के आराजी थाना गद्दी अंतर्गत  बम्बावन रह रही एक साध्वी को बदमाशों ने मारी गोली। साध्वी की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर किया।

साध्वी इंद्रावती दास

शनिवार की सुबह रामजानकी मठ बम्बावन पर रह रहे 48 वर्षीय साध्वी इंद्रावती दास जी महाराज को घर मे ही शौचालय में स्नान करने जा रहे थी तभी अज्ञात बदमाशों ने लक्ष्य साधकर गोली चला दी। जिससे एक गोली साध्वी के बाएं तरफ सीने में लगी व दूसरी गोली सिर को छूते हुए निकल गए।
मौके पर पड़ी लहूलुहान साध्वी ने फोन से पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर केराकत इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए और साध्वी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत भेजवाया।
इलाज के दौरान चिकित्सक ने बताया कि एक गोली बाएं तरफ सीने में लगी है वह दूसरी गोली सिर को छूते हुए निकल गए हैं ।स्थिति नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जांच के दौरान इंपेक्टर लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि मौके पर 32 बोर के दो खोखे भी मिले है। जांच की जा रही है। अभी कोई तहरीर नही दी गई है।

घटनास्थल पर पड़े बुलेट सेल

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने