जौनपुर। स्थानीय विधानसभा जफराबाद में बसपा प्रत्याशी डा.संतोष के साथ राइफल लेकर चले रहे एक युवक को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं युवक के पास राइफल की मौजूद 12 गोलियां भी कब्जे में ले लिया। वह बसपा प्रत्याशी के साथ महरूपुर गांव में जनसंपर्क कर रहा था। महरुपुर गांव में बसपा प्रत्याशी डॉ सन्तोष कुमार मिश्र जन सम्पर्क कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बसपा प्रत्याशी के साथ घुम रहा एक युवक राइफल लेकर चल रहा है, जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी रामजी सैनी पहुंचकर देखा तो उसे जो सूचना मिली थी । वह सही मिला, जिसके बाद पुलिस ने बसपा प्रत्याशी के साथ असलहा लेकर चल रहे युवक को पुलिस ने बुलाया और राइफल का परमिशन व लाइसेंस मांगा, लेकिन युवक परमिशन नही दिखा पाया, जब लाइसेंस देखा गया तो राइफल रामायन कन्नौजिया पुत्र हीरालाल कन्नौजिया निवासी रामगढ थाना देवगांव जिला आजमगढ़ के नाम था। जो युवक राइफल लेकर चल रहा था उसने पुलिस को अपना नाम शुभम सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बड़का पूरा रामपुर थाना तरवां जिला आजमगढ़ बताया। इस दौरान पुलिस ने उसकी जांच की तो असलहे के लाइसेंस पर निर्गत दस गोली के बजाय मौके पर 12 गोलियां मिली। इस संबंध में थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि युवक को गिरफ्तार करते हुए राइफल व मिली 12 गोलियां भी जब्त कर लिया गया है। साभार ए. यू।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें