जौनपुर। एक हफ्ता बाद महिला का शव नहर में उतराया मिला।सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह निवासी एक महिला का शव एक सप्ताह बाद बासूपुर हैट के पास नहर में उतराया मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गैरवांह निवासी संगीता प्रजापति पत्नी राकेश प्रजापति अपने दो वर्षीय पुत्र अयांश को लेकर बीते आठ माह से अपने मायके नरियवा गांव में रहती थी। बीते बुधवार की भोर में वह किसी से बिना कुछ बताए पुत्र अयांश को साथ लेकर घर से निकल गई। सुबह होने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की किंतु कहीं पता नहीं चला। उसी दिन शाम को खुटहन थाना क्षेत्र के सुइथाखुर्द गांव में अयांश का शव नहर में बहता हुआ मिला, जिसके बाद पुलिस ने संगीता की खोजबीन शुरू किया, लेकिन उसको भी कोई सफलता नहीं मिली। मंगलवार की सुबह नहर में बासूपुर हैट के पास एक महिला का उतराया हुआ शव ग्रामीणों ने देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई, जिसके बाद परिजनों ने शव की शिनाख्त संगीता प्रजापति के रूप में की। साभार ए. यू।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें