जयपुर । शादी के बाद एक युवक के पैरों तले उस वक्त जमीन खिसक गई, जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी की पहले ही दो शादियां हो चुकी हैं। युवक ने सिर्फ 1100 रुपये का शगुन लेकर धूमधाम से शादी की थी और महिला मामले को रफा-दफा करने के लिए 10 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। वहीं एक अन्य मामले में शादी के बाद दुल्हन गहने और नकदी लेकर मायके चली गई। अब वापस आने के लिए 25 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। जयपुर में लुटेरी दुल्हन के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं।
जयपुर के जवाहर नगर सिंधी कॉलोनी में पहला मामला सामने आया है। दीपक कुमार नाम के युवक की शादी 17 सितंबर, 2021 को परिवार के परिचितों ने बीकानेर निवासी कोमल से कराई थी। दीपक जवाहर नगर स्थित भाटिया अस्पताल में जॉब करता है। रिश्ता लाने वालों ने बताया था कि कोमल का परिवार गरीब है। शादी का पूरा खर्च आपको करना होगा। दीपक का परिवार इस पर भी राजी हो गया। 1100 रुपए का शगुन लेकर शादी कर ली।
बहू कोमतल के घर आने पर दीपक के परिवार ने उसे सोने की चेन, अंगूठियां, कानों के झुमके, मंगलसूत्र और हजारों रुपए नकद दिए। बहू पर खूब प्यार लुटाया।
पति को दहेज और घरेलू हिंसा में फंसाने की दी धमकी
शादी के 7 दिन में ही कोमल पति दीपक से दूर रहने लगी। दीपक को शक हुआ उसने जांच की तो पता चला कि कोमल दो शादी पहले ही कर चुकी है। उसकी दो शादियां टूट चुकी हैं। 30 दिसंबर को कोमल अपने घर चली गई। उसके बाद वहां से फोन किया कि शादी से छुटकारा चाहते हैं तो 10 लाख रुपए देने होंगे। नहीं तो दहेज और घरेलू हिंसा में फंसा देगी।
इसके बाद दीपक जवाहर नगर थाने पहुंचा, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। कई बार थाने के चक्कर लगाता रहा। आखिर परेशान होकर 20 जनवरी को कोर्ट पहुंचा। इसके बाद इस्तगासे के जरिए 15 फरवरी को मामला दर्ज किया गया।
दूसरा मामला
महज नारियल लेकर की थी शादी, दुल्हन भाग गई, मांग रही 25 लाख
लुटेरी दुल्हन का दूसरा मामला प्रताप नगर में सामने आया है। यहां के निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि साल 2021 में यूपी के अलीगढ़ निवासी शिवानी से शादी की थी। बिचौलियों ने बताया कि परिवार गरीब है। शादी का पूरा खर्च आपको ही वहन करना होगा। उनके मेहमान भी आएंगे। राहुल का परिवार तैयार हो गया।
आमेर स्थित एक पैलेस को लाखों रुपयों में बुक किया। राहुल और शिवानी की धूमधाम से शादी की गई। शादी के कुछ हफ्तों बाद ही शिवानी ने लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। राहुल ने समझाने की कोशिश की तो सास-ससुर को भी धमकाना शुरू कर दिया।
ससुर ने दी दामाद को धमकी
शिवानी के पिता को फोन किया तो उन्होंने दामाद को ही धमकी दे डाली। कुछ दिन बाद शिवानी गांव जाने की कहकर चली गई। घर से लाखों रुपए के जेवर और करीब 50 हजार रुपए भी ले गई। उसने कहा कि घर पर पूजा-पाठ और समारोह है। जल्द ही वापस आ जाएगी। वहां से फोन किया कि साथ नहीं रहना। शादी से छुटकारा चाहते हैं तो 25 लाख रुपए देने होंगे।
राहुल और उसके परिवार ने शादी कराने वाले बिचौलियों को पकड़ा तो वे भी साइड हो गए। इस पर राहुल ने प्रताप नगर थाने को शिकायत देकर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। साभार डीबी।
लुटेरी दुल्हन |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें